UPSC Bharti 2024 Vacancy 322 Apply Online NOW!

इस भर्ती के बारे में स्पष्ट जानकारी केवल Delhi Yojana के पोर्टल पर उपलब्द की जाएगी. जिसके लिए आपको हमारे लेख को ध्यान से अंत तक पढना होगा. हमारे लेख में आपको बताया जायेगा की आप इस पोस्ट पर कैसे और कब भर्ती हो सकते हैं. साथ ही आपको अप्लाई करने की प्रिक्रिया के बारे में भी स्पष्ट जानकारी स्टेप वाइज उपलब्द की जाएगी. इस पोस्ट के लिए बहुत सी vacancy जारी की गयी हैं जिसमे आपको केवल आपकी योग्यता के आधार पर भर्ती किया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क में ऐड कर ले.

UPSC Bharti 2024

Union Public Service Commission [UPSC] के द्वारा इस पोस्ट के लिए कुल 322 vacancy जारी की गयी हैं. जिसके लिए आप आसानी से ऑनलाइन मोड में अपना अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन 25 मई 2024 को शुरू की गयी हैं. इसके लिए अप्लाई की लास्ट डेट 13 जून 2024 तय की गयी हैं. लास्ट डेट के बाद किसी भी नागरिक का एप्लीकेशन फॉर्म एक्सेप्ट नही किया जायेगा. क्योंकि प्रत्येक वर्ष इस पोस्ट के लिए यह एप्लीकेशन कुछ निश्चित समय के लिए ही ओपन किया जायेगा. इसलिए जल्द से जल्द अपना फॉर्म फिल करके वेबसाइट में सबमिट करे.

यह भर्ती बहुत सी पोस्ट्स के लिए आयोजित की जा रही हैं. जिसके बारे में पूर्ण जानकारी अपोको निचे उपलब्द की गयी हैं. लेकिन इसके लिए आपको लिखित परीक्षा में पास होना होगा. यह परीक्षा निष्पक्ष रूप में आयोजित की जाएगी जिसमे आपको केवल आपके मार्क्स के आधार पर ही पास किया जायेगा. लेकिन इसके लिए आपको पूर्ण जानकारी परीक्षा से लगभग एक महीने पहले उपलब्द कर दी जाएगी. ताकि सभी उम्मीदवार समय से इस परीक्षा के लिए अपनी तैयारी कर सके. आप चाहे तो ऑफिसियल notification पर जाकर भी चेक कर सकते हैं.

Highlights – UPSC Bharti 2024

Authority nameUnion Public Service Commission [UPSC]
Total vacancy322
Post nameVarious
Application date25 May – 13 June 2024
Apply modeOnline
LevelNational
Official websitewww.upsc.gov.in
इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक आपको हमारे लेख में उपलब्द कर दिया जायेगा. जिसके द्वारा आप आसानी से घर बेठे अपना अप्लाई कर सकते हैं. इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने के बाद ही आपको इस पोस्ट पर भर्ती किया जायेगा.

Eligibility Required for UPSC Bharti 2024

अप्लाई करने के लिए सभी नागरिकों को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना हैं. जिसके बिना आप यह फॉर्म फिल नही कर सकते हैं. इन सभी जरुरी बातों के बारे में पूर्ण जानकारी आपको हमारे लेख में उपलब्द की गयी हैं. आज Delhi Yojana के द्वारा इस पोस्ट की एलिगिबिलिटी के बारे में स्पष्ट जानकारी उपलब्द की जाएगी. इन नियमों का पालन करना अनिवार्य हैं अपितु आपका फॉर्म एक्सेप्ट नही किया जायेगा जो कुछ इस प्रकार से हैं:-

Age Limit

इसके लिए आपकी मिनिमम आयु 18 वर्ष तय की गयी हैं. जिसके अनुसार ही आप अपना अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपकी अधिक्तुम आयु आपकी पोस्ट्स के आनुसार तय की गयी हैं. जिसके बारे में पूर्ण जानकारी आपको निचे टेबल में उपलब्द की गयी हैं:-

CategoryAge Limit
UR 35
EWS35
OBC38
SC40
ST40
PwBD45
इस पोस्ट के लिए ऐज रिलैक्सेशन के बारे में जानकारी आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्द कर दी जाएगी. यदि आपकी आयु इसके अनुसार नही हैं तो आप अपना अप्लाई नही कर सकते हैं.

Education

यह एजुकेशन क्वालिफिकेशन सभी पोस्ट्स के लिए अलग अलग तय की गयी हैं. इस भर्ती के तहत Deputy Superintending Arachaeology की पोस्ट के लिए आपके पास arachaeology में मास्टर डिग्री और इंडियन हिस्ट्री, एंथ्रोपोलॉजी और जियोलॉजी किसी भी रेकोग्निसेद यूनिवर्सिटी से होनी चाहिए. इसके लिए आपके पास कम से कम 1 वर्ष का पोस्ट ग्रेजुएशन या archaelogy में एडवांस्ड डिप्लोमा होना अनिवार्य हैं.

Selection Process

इस पोस्ट पर भर्ती होने के लिए आपका सिलेक्शन प्रोसेस में पास होना अनिवार्य हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको अपना एप्लीकेशन सबमिट करना होगा. पहले आपकी एप्लीकेशन को अथॉरिटी के द्वारा वेरीफाई किया जायेगा. कुछ ही सिलेक्टेड उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा. इस परीक्षा में आपको केवल आपके मार्क्स के द्वारा ही पास किया जायेगा. उसके बाद इस परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. इस प्रिक्रिया के तहत ही सभी नागरिकों को इस पोस्ट पर भर्ती किया जायेगा.

Application Fees

अप्लाई करते समय आपको कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स सबमिट करना अनिवार्य हैं. यह फ़ीस सभी केटेगरी के लिए अनिवार्य हैं. जिसे आप आसानी से ऑनलाइन मोड में नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के द्वारा सबमिट कर सकते हैं. इस फ़ीस के बारे में पूर्ण जानकारी निचे टेबल में उपलब्द की गयी हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं:-

CategoryApplication Fees
GENRs.25/-
OBCRs.25/-
EWSRs.25/-
FemaleNIL
SCNIL
STNIL
PwBDNIL
यह फ़ीस सभी केटेगरी के लिए अलग अलग तय की गयी हैं जिसे आपको अप्लाई करते समय सबमिट करना होगा.

Salary

इस पोस्ट पर आपको जो सैलरी दी जाएगी वह आप डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं. यह सैलरी आपको प्रत्येक पोस्ट के लिए अलग अलग दी जाएगी. जिसके बारे में आपको अप्लाई करने से पहले पूर्ण जानकारी होनी चाहिए. हमारे लेख में आपको इस सैलरी की पैय लेवल के बारे में जानकारी उपलब्द की गयी हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं:-

Post NamePay Level
Deputy Superintending Archaeological ChemistPay Level 10
Deputy Superintending ArchaeologistPay Level 10
Specialist Grade-III Assistant ProfessorPay Level 11
Civil Hydrographic OfficerPay Level 07
Specialist Grade-III [Anesthesiology]Pay Level 11
Specialist Grade-III [General Medicine]Pay Level 11
Specialist Grade-III [Obstetrics and Gynecology]Pay Level 11
Specialist Grade-III [Orthopedics]Pay Level 11
Specialist Grade-III [Pediatrics]Pay Level 11
Specialist Grade-III [Psychiatry]Pay Level 11
Assistant Direct Grade-II [IEDS]Pay Level 07
Training Officer [Women Training] – Dress MakingPay Level 07
Training Officer [Women Training] – Electronic MechanicPay Level 07
Assistant Professor [Urology]Pay Level 11
Deputy Central Intelligence OfficerPay Level 10
Specialist Grade-III [Pathology]Pay Level 11
Specialist Grade-III [Oto-Rhino-Laryngology]Pay Level 11
Specialist Grade-III [Ophthalmology]Pay Level 11
Engineer & Ship SurveyorPay Level 12
यह सैलरी केवल उन नागरिकों को उपलब्द की जाएगी जिन्हें इस पोस्ट पर भर्ती किया जायेगा.

Total Vacancy

इसके लिए सभी पोस्ट्स हेतु अलग अलग vacancy जारी की गयी हैं. इसके तहत ही सभी उम्मीदवारों को भर्ती किया जायेगा. जिस पोस्ट के लिए जितनी vacancy जारी की गयी हैं उस पोस्ट पर उसके अनुसार ही नागरिकों को भर्ती किया जायेगा. इसलिए इस पोस्ट पर भर्ती होने के लिए आपको सिलेक्शन प्रोसेस की पूर्ण तैयारी करनी होगी. vacancy के बारे में स्पष्ट जानकारी टेबल में उपलब्द की गयी हैं जो निम्नलिखित प्रकार से हैं:-

Post NameTotal Vacancy
Deputy Superintending Archaelogical Chemist04
Deputy Superintending Archaeologist 67
Specialist Grade-III Assistant Professor132
Civil Hydrographic Officer04
Specialist Grade-III [Anesthesiology]02
Specialist Grade-III [General Medicine]04
Specialist Grade-III [Obstetrics and Gynecology]05
Specialist Grade-III [Orthopedics]02
Specialist Grade-III [Pediatrics]02
Specialist Grade-III [Psychiatry]01
Assistant Direct Grade-II [IEDS]50
Training Officer [Women Training] – Dress Making05
Training Officer [Women Training] – Electronic Mechanic03
Assistant Professor [Urology]01
Deputy Central Intelligence Officer09
Specialist Grade-III [Pathology]04
Specialist Grade-III [Oto-Rhino-Laryngology]03
Specialist Grade-III [Ophthalmology]03
Engineer & Ship Surveyor02
Total322
इस vacancy को आप अपनी इच्छानुसार चंगे नही कर सकते हैं क्योंकि यह अथॉरिटी के द्वारा तय करके जारी की गयी हैं.

How to apply online for UPSC Bharti 2024?

  1. इस पोस्ट के लिए ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करे.
  2. उसके बाद होम पेज में ‘Recruitment’ को चूस करे.
  3. फिर आपके सामने अप्लाई का आप्शन शो हो जायेगा.
  4. इसके अनुसार आपको एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी डिटेल्स इंटर करनी होगी.
  5. यह डिटेल्स इंटर करने के बाद आपकी एप्लीकेशन फ़ीस सबमिट करे.
  6. साथ ही डाक्यूमेंट्स अपलोड करके सबमिट पर क्लिक करे.
  7. भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को पीडीऍफ़ में डाउनलोड करना न भूले.

यदि आप UPSC Bharti 2024 के बारे में कुछ भी पुचन चाहते हैं तो हमे कमेंट सेक्शन में बेजिझक मेसेज कर सकते हैं.

Official Website

Click here

Post Disclaimer

इस वेबसाइट के अंदर लिखे गए सभी पोस्टों में गूगल की पॉलिसी का अच्छे तरीके से ध्यान रखा गया है। हमने गूगल की सभी पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए यह आर्टिकल लिखा है आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया है।

Leave a Comment