RCF Ltd Management Trainee Vacancy 2024 Apply Online NOW!

Delhi Yojana के पोर्टल पर आपको स्टेप वाइज अप्लाई की प्रिक्रिया के बारे में स्पष्ट जानकारी उपलब्द की गयी हैं. जिसे आप आसानी से घर बेठे चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको एलिगिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में भी स्पष्ट जानकारी उपलब्द की जाएगी. इसके लिए आपको हमारे लेख में दी गयी डिटेल्स को ध्यान से अंत तक पढना होगा. हमारे लेख में आपको ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक भी उपलब्द की जाएगी.

RCF Ltd Management Trainee Vacancy 2024

Rashtriya Chemicals & Fertilizers Limited के द्वारा इस पोस्ट के लिए कुल 158 vacancy जारी की गयी हैं. इस पोस्ट के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन 8 जून 2024 को ओपन की गयी हैं. जिसके लिए आप आसानी से ऑनलाइन मोड में अपना अप्लाई कर सकते हैं. इस पोस्ट के लिए अप्लाई की लास्ट डेट 1 जुलाई 2024 तय की गयी हैं. जिसके लिए आप घर बेठे बेठे अपना फॉर्म फिल करके सबमिट कर सकते हैं. यह एप्लीकेशन साईट कुछ निश्चित समय के लिए ही ओपन की गयी हैं. इसकी लास्ट डेट के बाद किसी भी नागरिक का एप्लीकेशन फॉर्म एक्सेप्ट नही किया जायेगा.

मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए भारत के सभी नागरिक अपना अप्लाई कर सकते हैं. क्योंकि यह भर्ती नेशनल लेवल पर आयोजित की गयी हैं. इसके बारे में पूर्ण जानकारी आपको ऑफिसियल वेबसाइट की notification पर उप्लाद हो जाएगी. आशा करते हैं की आप इस भर्ती के लिए पूरी मेहनत से तैयारी कर रहे होंगे. क्योंकि इस भर्ती के लिए आपको केवल आपके मार्क्स के आधार पर ही भर्ती किया जायेगा. इस पोस्ट के लिए यह परीक्षा बिलकुल निष्पक्ष रूप में आयोजित की जाएगी. प्रत्येक वर्ष इस पोस्ट के लिए भर्ती जारी की जाती हैं जिसमे केवल योग्य उम्मीदवारों को भर्ती किया जाता हैं.

Highlights – RCF Ltd Management Trainee Vacancy 2024

Post nameManagement Trainee
Total Vacancy158
Advt No. 01062024
Conducted byRashtriya Chemicals & Fertilizers Limited [RCF LTD]
Apply started on8 June 2024
Last date to apply1 July 2024
Apply modeOnline
Official websitewww.rcfltd.com
हम जानते हैं की आप इस पोस्ट पर भर्ती होना चाहते हैं. जिसके लिए पूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्द की गयी हैं. इसके तहत आप आसानी से अपना सबमिशन कर सकते हैं

Eligibility Required for RCF Ltd MT Vacancy 2024

अप्लाई करते समय आपको जिन जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा वह निम्नलिखित प्रकार से हैं:-

Age Limit

इस भर्ती के तहत सभी पोस्ट्स के लिए अलग अलग ऐज लिमिट तय की गयी हैं. जिसके अनुसार ही आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं. इसके बारे में पूर्ण जानकारी निचे टेबल में उपलब्द की गयी हैं:-

CategoryAge Limit
UR/EWS27 yr
OBC30 yr
SC32 yr
ST32 yr
PwBD [UR/EWS]37 yr
PwBD [SC/ST]42 yr
PwBD [OBC]40 yr
Management Trainee [CC Lab] in Engineering Graduates [UR]27 yr
Management Trainee [CC Lab] in Ph.D candidates [UR]32 yr
इसके लिए ऐज रिलैक्सेशन के बारे में स्पष्ट जानकारी केवल ऑफिसियल notification में उपलब्द हो जाएगी. यदि आपकी आयु इसके अनुसार नही हैं तो आपका एप्लीकेशन फॉर्म एक्सेप्ट नही किया जायेगा. क्योंकि आप इस भर्ती के लिए योग्य नही हैं.

Qualification

अप्लाई करने के लिए आपके पास B.E. / B.Tech / Engineering में रेगुलर और full टाइम 4 इयर डिग्री होनी चाहिए.

OR

इस पोस्ट के लिए केमिकल इंजीनियरिंग / पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग / केमिकल टेक्नोलॉजी में UGC / AICTE एप्रूव्ड institution की तरफ से ग्रेजुएशन होनी चाहिए.

Documents Required

इस पोस्ट के लिए आपको अप्लाई करते समय कुछ जरूरी दस्तावेजों को जमा करना अनिवार्य हैं. इन दस्तावेजों को जमा करने के बाद ही आपका अप्लाई कोम्प्लेट होगा. आप आसानी से ऑनलाइन मोड में अपने डाक्यूमेंट्स सबमिट कर सकते हैं. इन डाक्यूमेंट्स के द्वारा ही आइडेंटिटी वेरीफाई की जाएगी. इसके बारे में पूर्ण जानकारी निचे दी गयी हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं:-

  • आधार कार्ड
  • रेजिडेंस प्रूफ
  • बैंक डिटेल्स
  • क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट
  • बिर्थ सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल id
  • मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो, आदि.

Application Fees

इस पोस्ट के लिए आपका एप्लीकेशन फ़ीस सबमिट करना अनिवार्य हैं. यह फ़ीस सभी केटेगरी के लिए अलग अलग तय की गयी हैं. जिसके बारे में जानकारी निचे टेबल में उपलब्द की गयी हैं. आप इस फ़ीस को आसानी से ऑनलाइन मोड में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा सबमिट कर सकते हैं. प्रत्येक वर्ष सभी केटेगरी के लिए यह फ़ीस अलग अलग तय की जाती हैं:-

CategoryApplication Fees
GENRs.1000/-
OBCRs.1000/-
EWSRs.1000/-
FemaleNIL
SCNIL
STNIL
PwBDNIL
Ex-ServicemanNIL
इस एप्लीकेशन फ़ीस के साथ आपको बैंक चार्जेज और एप्लीकेबल टैक्सेज [GST] भी पैय करना होगा. उसके बाद ही आपकी एप्लीकेशन फॉर्म को एक्सेप्ट किया जायेगा. यदि आप अपनी फ़ीस जमा नही करते हैं तो आपका एप्लीकेशन फॉर्म एक्सेप्ट नही किया जायेगा और उसे अथॉरिटी के द्वारा रिजेक्ट कर दिया जायेगा.

Salary

इस पोस्ट पर जिन भी उम्मीदवारों को भर्ती किया जायेगा उन्हें पहले एक वर्ष तक ट्रेनिंग दी जाएगी. इस ट्रेनिंग के दोरान आपको 30000 रूपए स्तिपेंड के रूप में दिए जायेंगे. आप इस स्तिपेंड को डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं. उसके बाद आपको 40,000 से 1,40,000 रूपए तक सैलरी दी जाएगी. यह सैलरी सभी उम्मीदवारों के लिए अथॉरिटी के द्वारा तय की गयी हैं.

Selection Process

इसके लिए पहले आपकोअपना अप्लाई करना हैं. उसके बाद आपको एक लिखित परीक्षा देनी होगी. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड़ में कंप्यूटर बेस्ड आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में आपको केवल आपके मार्क्स के आधार पर पास किया जायेगा. उसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. इंटरव्यू में आपको पूछी गयी सवालों का सही उत्तर देना होगा. इस पूर्ण प्रिक्रिया के बाद आपकी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. इस लिस्ट में जिन भी उम्मीदवारों को भर्ती किया जायेगा केवल उन्ही उम्मीदवारों का नाम दिया जायेगा. यह लिस्ट निष्पक्ष रूप में केवल आपकी लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर तैयार की जाएगी.

Vacancy

इस पोस्ट के लिए बहुत सी vacancy जारी की गयी हैं. जिसके बारे में आपको पूर्ण जानकारी होनी चाहिए. क्योंकि इन पोस्ट्स पर आपको vacancy की संख्या के अनुसार ही भर्ती किया जायेगा. आप यह vacancy ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं. लेकिन इसकी पूर्ण जानकारी निचे टेबल में भी उपलब्द की गयी हैं जो इस प्रकार से हैं:-

Post NameTotal Vacancy
Management Trainee [Chemical]51
Management Trainee [Electrical]27
Management Trainee [Civil]04
Management Trainee [CC Lab]01
Management Trainee [Industrial Engineering]03
Management Trainee [Human Resources]05
Management Trainee [Administration] 04
Management Trainee [Corporate Communication]03
Management Trainee [Marketing] 10
Management Trainee [Fire]02
Management Trainee [Instrumentation]18
Management Trainee [Mechanical]30
Total158
आप इस vacancy को अपनी इच्छानुसार चेंज नही कर सकते हैं.

How to apply online for RCF Ltd MT Vacancy 2024?

  1. इसके लिए आपको RCF LTD के पोर्टल पर जाना हैं.
  2. फिर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा.
  3. इसमें आपको अप्लाई के आप्शन को चूस करना हैं.
  4. उसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी डिटेल्स को इंटर करे.
  5. साथ ही डाक्यूमेंट्स और फ़ीस एंटर करके सबमिट पर क्लिक करे.
  6. क्लिक करते ही आपका अप्लाई कम्पलीट हो जायेगा.

यदि आप इस RCF Ltd Management Trainee Vacancy 2024 की भर्ती के बारे में कुछ भी पूछना चाहते हैं तो बेजिझक हमे कमेंट सेक्शन में मेसेज करे.

Official Website

Click here

Post Disclaimer

इस वेबसाइट के अंदर लिखे गए सभी पोस्टों में गूगल की पॉलिसी का अच्छे तरीके से ध्यान रखा गया है। हमने गूगल की सभी पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए यह आर्टिकल लिखा है आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया है।

Leave a Comment