Pradhan Mantri KUSUM Yojana 2024 Apply Online & Eligibility Criteria

Delhi Yojana के द्वारा आपको इस योजना के बारे में स्पष्ट जानकारी उपलब्द की जाएगी. हमारे लेख में आपको बताया जायेगा की आप इस योजना का लाभ घर बेठे कैसे प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन इस जानकारी के लिए आपको हमारे लेख को ध्यान से अंत तक पढना होगा. हम आपको बतायेंगे की आप इस योजना के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही आपको इस योजना की एलिगिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में भी स्पष्ट जानकारी उपलब्द की जाएगी. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक भी हमारे लेख में उपलब्द किया जायेगा.

Pradhan Mantri KUSUM Yojana 2024

यह योजना मुख्य रूप से भारत के किसानों के लिए लांच की गयी हैं. इस योजना के तहत आपको सोलर पंप की सुविधा उपलब्द की जाएगी. किसानों के लिए आने वाले 10 वर्षों में सरकार के द्वारा 17.5 लाख डीज़ल पम्पस और 3 करोड़ खेती में उपयोगी पम्पस को सोलर पम्पस में बदलने का लक्ष्य टी किया गया हैं. इस योजना के लिए सरकार द्वारा कुल 500 करोड़ रूपए का बजट जारी किया गया हैं. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपका भारत का परमानेंट नागरिक होना अनिवार्य हैं. केवल भारत के किसान ही अपना फॉर्म फिल करके सबमिट कर सकते हैं.

यह योजना सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा लांच की गयी हैं. क्योंकि भारत में बहुत से नागरिकों की फसल सूखे के कर्ण ख़राब हो जाती हैं. जिसके कर्ण किसानों को बहुत ही नुकशान होता हैं. इसलिए इस योजना को लांच किया गया हैं ताकि प्रत्येक किसान आसानी से अपने खेतों में इन सोलर पम्पस की मदद से पानी पहुचा सके. यदि आपको इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सेलेक्ट किया जायेगा तो आपका नाम RREC के द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्द कर दिया जायेगा. 2024 में सभी बेनेफिसिअरी फार्मर्स को इस योजना का दुगना लाभ उपलब्द किया जायेगा.

PM Kusum 2024 – Highlights

Yojana namePradhan Mantri Kusum Yojana
Year2023
Started byFinance Minister Shri Arun Jaitley
BeneficiaryAll Farmers
BenefitsProvide solar panels
Apply modeOnline
Official websitewww.pmkusum.mnre.gov.in
आप चाहे तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में इस योजना के लिए अप्लाई करके यह लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

Benefits of PM Kusum 2024

इस योजना के तहत आपको बहुत सी सुविधा उपलब्द की जाएगी. जो कुछ इस प्रकार से हैं:-

  • यह योजना मुख्य रूप से सभी फार्मर्स के लिए लांच की गयी हैं.
  • आप आसानी से इस योजना का लाभ ऑनलाइन मोड में प्राप्त कर सकते हैं.
  • इस योजना के तहत 10 लाख ग्रिड से जुड़े कृषि पम्पस का solarization किया गया हैं.
  • सभी बेनेफिसिअरी नागरिकों को इस योजना के तहत सोलर पंप खेती के लिए बहुत ही उच्चित रेट पर उपलब्द किए जायेंगे.
  • सरकार के द्वारा 17.5 लाख इरीगेशन पम्पस को सोलर एनर्जी पर चलाया जा रहा हैं और इसके कारण डीजल का प्रयोग भी कम किया जा रहा हैं.
  • सोलर एनर्जी पर पम्पस को चलाने की वजह से खेती को भी बढाया जा रहा हैं.
  • सोलर प्लांट का उपयोग करने के कारण आपको 24 घंटे बिजली उपलब्द की जाएगी.
  • यह सोलर पेनल्स बंजर जमीं पर लगाए जायेंगे ताकि आप आसानी से बंजर जमीं इ भी खेती करके आय प्राप्त कर सके.
  • यदि आप सोलर पेनल्स से अधिक बिजली बनाते हैं तो अप उसे सरकारी या गेर सरकारी देपर्त्मेंट्स को बेच सकते हैं. इसके द्वारा आपको 6000 रूपए कीफाइनेंसियल असिस्टेंस भी उपलब्द की जाएगी.
  • यह सोलर पैनल लगवाने के लिए 60% फाइनेंसियल असिस्सेंटेंस सेंट्रल गवर्नमेंट से लेकर गवर्नमेंट के द्वारा उपलब्द की जाएगी. बाकी 30% बैंक के द्वारा लोन असिस्टेंस दिया जायेगा. किसानों को केवल 10% ही पेमेंट सबमिट करनी होगी.

Eligibility for PM Kusum 2024

अप्लाई करने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा जो निम्नलिखित प्रकार से हैं:-

  • अप्लाई करने के लिए आपका भारत का नागरिक होना अनिवार्य हैं.
  • यह लाभ प्राप्त करने के लिए आपकी फाइनेंसियल क्वालिफिकेशन टी की गयी हैं.
  • इसके लिए आप केवल 0.5 MW से 2 MW की कैपेसिटी के लिए ही सोलर पैनल हेतु अप्लाई कर सकते हैं.
  • इस MW के लिए कम से कम 2 हेक्टेयर की जमीं होना अनिवार्य हैं.

Documents Needed for PM Kusum 2024

अप्लाई करते समय आपको बहुत से इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स सबमिट करने होंगे. आपको जो भी डाक्यूमेंट्स सबमिट करने हैं वह कुछ इस प्रकार से हैं:-

  • आधार कार्ड
  • रजिस्ट्रेशन कॉपी
  • लैंड डीड की कॉपी
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक डिटेल्स
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • औथोरिज़तिओन लैटर
  • चार्नेटर्टड अकाउंटेंट के द्वारा जारी नेट वर्थ सर्टिफिकेट, आदि

Application Fees for PM Kusum 2024

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको कुछ एप्लीकेशन फ़ीस सबमिट करना अनिवार्य हैं. आप यह फ़ीस आसानी से ऑनलाइन मोड में घर बेठे सबमिट कर सकते हैं. इस योजना के लिए आपकी एप्लीकेशन फ़ीस कुछ इस प्रकार से हैं:-

Mega WattApplication Fee
0.5 MWRs. 2500+ GST
1 MWRs. 5000+ GST
1.5 MWRs. 7500+ GST
2 MWRs.10000+ GST
फ़ीस सबमिट करते ही आपका अप्लाई कम्पलीट हो जायेगा.

Beneficiary of PM Kusum 2024

हम आपको बताना चाहते हैं की इस योजना का लाभ कौन कौन उठा सकते हैं. इस योजना का लाभ जिन नागरिकों को उपलब्द किया जायेगा वह निम्नलिखित प्रकार से हैं-

  • किसान
  • किसानों का ग्रुप
  • जूरी
  • वाटर कांसुमेर्स एसोसिएशन
  • कोआपरेटिव सोसाइटीज
  • फार्मर प्रोडूसर आर्गेनाइजेशन

How to apply online for Pradhan Mantri Kusum 2024?

  1. अप्लाई करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हैं.
  2. फिर आपके सामने होम पेज ओपन हो जायेगा.
  3. होम पेज में आपको ‘Online रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करना हैं.
  4. क्लिक करते ही एप्लीकेशन फॉर्म आपके सामने ओपन हो जायेगा.
  5. इस फॉर्म में आपको पूछी गयी डिटेल्स को सही सही फिल करना हैं.
  6. फिल करने के बाद सबमिट पर क्लिक करना न भूले.

How to apply under Haryana Kusum Yojana 2024?

  1. इस योजना के लिए आपको वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना हैं
  2. उसके बाद होम पेज में आपको ‘Apply for Kusum Yojana’ को सेलेक्ट करना हैं.
  3. फिर अप्लाई फॉर्म में पूछी गयी डिटेल्स को सही सही एंटर करे.
  4. साथ ही डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना न भूले.
  5. उसके बाद इस योजना में आपका अप्लाई कम्पलीट हो जायेगा.

What’s the process to view application list of PM Kusum Yojana 2024?

  1. इस लिस्ट के लिए आपको ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा.
  2. होम पेज में आपको ‘List of Application Registered for Kusum’ पर क्लिक करना हैं.
  3. उसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा.
  4. इस पेज में आपको सभी फॉर्म्स की लिस्ट उपलब्द की जाएगी जिसे आप आसानी से चेक कर सकते हैं.

How to file grievance in PM Kusum Yojana 2024?

  1. ग्रिएवांस के लिए आपको कुसुम योजना के पोर्टल पर जाना हैं.
  2. इसके होम पेज में आपको ‘Public Grievance and Complaint Redressal Mechanism’ पर क्लिक करना हैं.
  3. नेक्स्ट पेज में आपको अपना नाम, ईमेल ID, ग्रिएवांस डिटेल्स और एड्रेस आदि फिल करना हैं.
  4. इस प्रकार सबमिट करके अप अपनी ग्रिएवांस फाइल कर सकते हैं.

How to give feedback for PM Kusum Yojana 2024?

  1. फीडबैक के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना हैं.
  2. फिर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा.
  3. इसमें आपको ‘Feedback’ पर क्लिक करना हैं.
  4. नेक्स्ट पेज में आपको पूछी गयी सभी डिटेल्स सही सही फिल करनी होगी.
  5. फिल करते ही आपका फीडबैक ऐड हो जायेगा.

PM Kusum 2024 के बारे में कुछ भी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप बेजिझक हमे कमेंट सेक्शन में मेसेज कर सकते हैं. आपके कमेंट का रिप्लाई Delhi Yojana के द्वारा जरुर दिया जायेगा.

Official Website

Click here

Post Disclaimer

इस वेबसाइट के अंदर लिखे गए सभी पोस्टों में गूगल की पॉलिसी का अच्छे तरीके से ध्यान रखा गया है। हमने गूगल की सभी पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए यह आर्टिकल लिखा है आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया है।

Leave a Comment