Pradhan Mantri Awas Yojana 2024 Beneficiary Status Check PMAY

Delhi Yojana की वेबसाइट द्वारा आज आपको बताया जायेगा की अप PMAY में कैसे अप्लाई करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही आपको बेनेफिसिअरी स्टेटस चेक करने की प्रिक्रिया के बारे में भी बताया जायेगा. लेकिन उसके लिए आपको हमारी वेबसाइट पर दिए गये लेख को ध्यान से अंत तक पढना होगा. यदि आप इसके बारे में सभी जानकारी सबसे पहले प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट को बुकमार्क में ऐड करना न भूले. वेबसाइट का लिंक आपको इस लेख में उपलब्द किया गया हैं.

Pardhan Mantri Awas Yojana 2024

इस योजना को भारत के परधन मंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया हैं. इस योजना के तहत सभी नागरिकों को उचित रेट पर घर उपलब्द किए जायेंगे. यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द अपना फॉर्म फिल करके सबमिट करे. आज भी भारत में बहुत से नागरिकों के पास खुद का घर नही हैं. इस योजना को सबसे पहले 2015 में लांच किया गया था. जिसमे बहुत से नागरिकों ने अपना एप्लीकेशन फॉर्म फिल करके सबमिट किया था. इस योजना के तहत भारत के बहुत से नागरिकों को खुद का आवास प्राप्त हुआ हैं.

Delhi Yojana के द्इवारा आपको बताया जा रहा हैं की इस योजना का फर्स्ट फेज 2022 में पूरा हो गया था. परन्तु मोदी सरकार के द्वारा इस योजना के समय को एक्सटेंड किया गया हैं. यदि अपने अभी तक इस योजना का लाभ प्राप्त नही किया हैं तो जल्द से जल्द अपना फॉर्म फिल करके ऑफिसियल वेबसाइट को सबमिट करे. अब इस योजना के लिए अप्लाई की लास्ट डेट 31 दिसम्बर 2024 तय की गयी हैं. यह डेडलाइन MIG [I & II] केटेगरी के लिए तय की गयी हैं. इस योजना के लिए PMAY- Urban & PMAY-Rural हेतु एप्लीकेशन साईट की डेट Union Cabinet के द्वारा एक्सटेंड की गयी हैं.

Highlights – PMAY 2024

Yojana namePardhan Mantri Awas Yojana
Year2024
LevelNational Level
Beneficiary Mig [I & II], EWS, LIG
Application last date for MIG [I & II]31 Dec 2024
BenefitProvide house at affordable price
Started byPM Narendra Modi
Official websitewww.pmaymis.gov.in
आप इस योजना के लिए आसानी से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में अपना अप्लाई कर सकते हैं.

Documents Needed for PM Awas Yojana

यदि अप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपना फॉर्म फिल करके सबमिट करे. परन्तु इसके लिए आपको अपने कुछ डाक्यूमेंट्स की भी जरूरत होगी. क्योंकि यह डाक्यूमेंट्स सबमिट करने के बाद ही आपका फॉर्म कम्पलीट होगा. इसके लिए आपको जो भी डाक्यूमेंट्स सबमिट करने इ जरूरत हैं वह निम्नलिखित प्रकार से हैं:-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बिर्थ सर्टिफिकेट
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • कम्पीटेंट अथॉरिटी द्वारा NOC
  • प्रॉपर्टी वैल्यूएशन सर्टिफिकेट
  • एफिडेविट
  • फोटोग्राफ
  • बैंक डिटेल्स
  • केटेगरी सर्टिफिकेट

Eligible & Not Eligible for Awas Yojana 2024

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अथॉरिटी के द्वारा कुछ नियम बनाये गये हैं जिसका पालन करना अनिवार्य हैं. क्योंकि अप इन नियमों के अनुसार ही अपना फॉर्म फिल कर सकते हैं. आज Delhi Yojana के द्वारा आपको बताया जायेगा की कौन इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं और कौन इस योजना का लाभ प्राप्त नही कर सकते. इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी निचे उपलब्द की गयी हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं:-

Eligible

  • केवल भारत के नागरिक ही इसके लिए अपना अप्लाई कर सकते हैं.
  • अप्लाई करने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होना अनिवार्य हैं.
  • केवल EWS, MIG & LIG केटेगरी के नागरिक ही इसके लिए अपना अप्लाई कर सकते हैं.
  • EWS के लिए एनुअल इनकम 3 लाख रूपए तक होनी चाहिये.
  • MIG- 1 के लिए इनकम 6 से 12 लाख निर्धारित की गयी हैं और MIG- 2 के लिए इनकम 12 से 18 लाख टी की गयी हैं.
  • PMAY के लिए LIG की फॅमिली इनकम 3 से 6 लाख रूपए तय की गयी हैं.
  • यदि आपकी एनुअल इनकम इसके अनुसार हैं तो ही आप अपना अप्लाई कर सकते हैं.

Not Eligible

  • अप्लाई करने के लिए आपकी एनुअल इनकम यदि 18 लाख से अधिक हैं तो आप इसके लिए अप्लाई नही कर सकते हैं.
  • यदि आपने पहले घर खरदीने के लिए कोई सरकारी ग्रांट ली हैं तो भी अप अपना अप्लाई नही कर सकते हैं.
  • अगर आपके पास खुद का पक्का घर हैं तो आप अप्लाई करने के लिए एलिजिबल नही हैं.

How to apply online for PMAY 2024?

  1. सबसे पहले आपको PMAY की ऑफिसियल साईट पर जाना होगा.
  2. इसके होम पेज में आपको ‘Citizen Assessment’ में जाना होगा.
  3. इसमें आपको ‘Apply Online’ पर क्लिक करना हैं.
  4. फिर नेक्स्ट पेज में आपको अपना आधार नंबर और नाम इंटर करना हैं.
  5. उसके बाद चेक पर क्लिक करके अपना आधार वेरीफाई करवाएं.
  6. वेरीफाई करते ही Format A का डिटेल्ड फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  7. इसमें आपको सभी पूछी गयी डिटेल्स सही फिल करनी हॉग.
  8. उसके बाद आपको captcha कोड फिल करके सबमिट पर क्लिक करना हैं.
  9. बस इस तरह आप इस योजना के लिए अपना अप्लाई कर सकते हैं.

How to check online beneficiary list?

  1. इस लिस्ट के लिए Ministry of Housing and Urban Affairs के पोर्टल पर जाना होगा.
  2. उसके बाद होम पेज में आपको ‘Select Beneficiary’ पर क्लिक करना हैं.
  3. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा.
  4. इसमें आपको ‘Search by Name’ को चूस करना हैं.
  5. उसके बाद आपको अपना नाम इंटर करना होगा.
  6. फिर आप आसानी से इस लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं.
  7. यदि इस लिस्ट में आपका नाम होगा तो ही आपको इस योजना का लाभ उपलब्द होगा.

What’s the process to check apply status online 2024?

  1. स्टेटस के लिए वेबसाइट में जाकर ‘Citizen Assessment’ पर क्लिक करे.
  2. फिर आपको ‘Track Your Assessment Status’ को चूस करना हैं.
  3. उसके बाद आपको अपनी assessment ID या मोबाइल नंबर इंटर करना हैं.
  4. सेलेक्ट करते ही आपकी स्क्रीन पर आपका अप्लाई स्टेटस ओपन हो जायेगा.

How to check the beneficiary amount released?

  1. इसे चेक करने के लिए आपको PMAY के पोर्टल पर जाना होगा.
  2. फिर आपके सामने पोर्टल का होम पेज ओपन हो जायेगा.
  3. इसमें आपको ‘Find Beneficiary’ पर क्लिक करना हैं.
  4. उसके बाद ‘Beneficiary wise funds released’ को सेलेक्ट करे.
  5. नेक्स्ट पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करके ‘Send OTP’ पर क्लिक करना हैं
  6. फिर OTP इंटर करते ही आपकी डिस्प्ले स्क्रीन पर सभी डिटेल्स open हो जाएगी.

How to view SLNA List of Awas Yojana 2024?

  1. इस लिस्ट के लिए आपको ऑनलाइन पोर्टल को ओपन करना होगा.
  2. फिर होम पेज में आपको ‘SLNA List’ पर क्लिक करना हैं.
  3. क्लिक करते ही यहह लिस्ट आपकी डिस्प्ले स्क्रीन पर शो हो जाएगी.
  4. आप चाहे तो इस लिस्ट को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं.

How to print assessment form of PMAY 2024?

  1. इसे प्रिंट करने के लिए आपको ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा.
  2. पोर्टल के होम पेज में आपको ‘Print Assessment’ पर क्लिक करना हैं.
  3. फिर आपको अपनी केटेगरी चूस करनी होगी.
  4. उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको पूछी गयी सभी डिटेल्स इंटर करनी होगी.
  5. फिल करते ही यह फॉर्म आपके सामने ओपन हो जायेगा.
  6. उसके बाद आप आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

How to check assessment status online?

  1. स्टेटस हेतु ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज को ओपन करे.
  2. इसमें आपको ‘Citizen Assessment’ को सेलेक्ट करना हैं.
  3. फिर आपको ‘Track your Assessment Status’ पर क्लिक करना होगा.
  4. उसके बाद केटेगरी सर्च करके पूछी गयी सभी डिटेल्स एंटर करे.
  5. एंटर करते ही आप अपना स्टेटस आसानी से ट्रैक कर सकते हैं.

What is the process to view city-wise progress?

  1. यह प्रोग्रेस चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  2. फिर होम पेज में ‘City Wise Progress’ को सेलेक्ट करे.
  3. सेलेक्ट करते ही आपकी स्क्रीन पर एक पीडीऍफ़ फाइल ओपन हो जाएगी.
  4. इस फाइल में आपको सभी डिटेल्स उपलब्द हो जाएगी.
  5. आप चाहे तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

How to log in to MIS 2024?

  1. लॉग इन करने के लिए वेबसाइट के होम पेज में ‘MIS Login’ पर क्लिक करे.
  2. फिर अपना यूजरनाम, पासवर्ड और कोड एंटर करे.
  3. एंटर करते हैं की आपका लॉग इन हो जायेगा.

How to check the dashboard of PMAY 2024?

  1. डैशबोर्ड के लिए ऑनलाइन पोर्टल के लिंक पर क्लिक करे.
  2. यह लिंक आपको हमारी वेबसाइट पर उपलब्द हो जायेगा.
  3. फिर होम पेज में आपको ‘डैशबोर्ड’ पर क्लिक करना हैं.
  4. नेक्स्ट पेज में पोर्टल का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा.

What’s the process for subsidy calculation?

  1. इसके लिए आपको PMAY के पोर्टल को ओपन करना होगा.
  2. फिर होम पेज में आपको ‘Subsidy Calculator’ को सेलेक्ट करना हैं.
  3. उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  4. इसमें आपको अपनी इनकम और लोन अमाउंट आदि फिल करे.
  5. सभी डिटेल्स फिल करके आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा.
  6. इस प्रकार आप सब्सिडी कैलकुलेटर को चेक कर सकते हैं.

How do we check the national progress of PMAY?

  1. नेशनल प्रोग्रेस के लिए PMAY के पोर्टल पर जाए.
  2. इसका लिंक आपको Delhi Yojana के द्वारा उपलब्द कर दिया जायेगा.
  3. होम पेज में आपको ‘National Progress’ पर क्लिक करना हैं.
  4. क्लिक करते ही सभी डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर शो हो जाएगी.

आशा करते हैं की आज आपको Delhi Yojana के पोर्टल पर Pardhan Mantri Awas Yojana 2024 के बारे में स्पष्ट जानकारी उपलब्द हो गयी होगी. यदि फिर भी आप कुछ पूछना चाहे तो हमे कमेंट सेक्शन में बेजिझक मेसेज करे. आपके कमेंट का रिप्लाई हमारी वेबसाइट के द्वारा अवश्य दिया जायेगा.

Official Website

Click here

Post Disclaimer

इस वेबसाइट के अंदर लिखे गए सभी पोस्टों में गूगल की पॉलिसी का अच्छे तरीके से ध्यान रखा गया है। हमने गूगल की सभी पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए यह आर्टिकल लिखा है आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया है।

1 thought on “Pradhan Mantri Awas Yojana 2024 Beneficiary Status Check PMAY”

Leave a Comment