PGCIL Engineer Trainee Bharti 2024 Apply Online 435 ET Posts

आज आपको हमारी वेबसाइट Delhi Yojana के पोर्टल पर ET पोस्ट की भर्ती के बारे में स्पष्ट जानकारी घर बेठे उपलब्द की जाएगी. इस पोस्ट के लिए आप केवल ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं. जिसकी पूर्ण प्रिक्रिया के बारे में स्टेप by स्टेप जानकारी निचे उपलब्द की गयी हैं. इस जानकारी के लिए हमारे लेख को ध्यान से अंत तक जरुर पढ़े. इसके आलावा सभी उम्मीदवारों को इस भर्ती की एलिगिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में भी स्पष्ट जानकारी उपलब्द की जाएगी. साथ ही आपको टोटल vacancy डिटेल्स की जानकारी भी उपलब्द की जाएगी.

PGCIL Engineer Trainee Bharti 2024

Power Grid Corporation of India Limited [PGCIL] के द्वारा यह भर्ती बिलकुल निष्पक्ष रूप में आयोजित की गयी हैं. इस पोस्ट के लिए कुल 435 vacancy जारी की गयी हैं. इस भर्ती में यदि आप भर्ती होना चाहते हैं तो इसके लिए केवल आपको आपके मार्क्स के आधार पर ही भर्ती किया जायेगा. आशा करते हैं की सभी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए पूरी मेहनत से तैयारी कर रहे होंगे. इस भर्ती के बारे में पूर्ण जानकारी आपको केवल ऑफिसियल notification पर उपलब्द की गयी हैं. जिसका लिंक हमारी वेबसाइट Delhi Yojana के लेख में आसानी से उपलब्द हो जायेगा.

PGCIL के द्वारा इंजिनियर ट्रेनी की भर्ती नेशनल लेवल पर आयोजित की गयी हैं. जिसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन इस वर्ष 12 जून 2024 को शुरू की गयी हैं. इस पोस्ट के लिए अप्लाई की लास्ट डेट 2 जुलाई 2024 को तय की गयी हैं. लास्ट डेट के बाद एप्लीकेशन साईट को सभी नागरिकों के लिए बंद कर दिया जायेगा. इसलिए यदि आप भी इस पोस्ट पर भर्ती होना चाहते हैं तो जल्द से जल्द अपना एप्लीकेशन फॉर्म फिल करके जरुर सबमिट करे. प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अथॉरिटी के तहत इस भर्ती के लिए पोस्टिंग बिलकुल निष्पक्ष रूप में आयोजित की जाएगी जिसमे आप कोई भी चीटिंग नही कर सकते हैं.

Highlights of PGCIL Engineer Trainee Bharti 2024

Authority namePower Grid Corporation of India Limited [PGCIL]
Post nameEngineer Trainee
Total Vacancy435
Advt No. CC/08/2023
Apply started on12 June 2024
Last date to apply2 July 2024
Apply modeOnline
Official websitewww.powergrid.in
आप इस भर्ती के लिए ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर advertisement नंबर के द्वारा इस भर्ती को सर्च कर सकते हैं. सर्च करने के बाद आप आसानी से अपना एप्लीकेशन फॉर्म फिल करके सबमिट कर सकते हैं. यदि आप इस फॉर्म में कोई भी डिटेल गलत एंटर करते हैं तो अथॉरिटी के द्वारा आपके फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जायेगा.

Eligibility Needed for PGCIL Engineer Trainee Bharti 2024

अप्लाई करने के लिए PGCIL के द्वारा कुछ जरूरी नियम तय किए गये हैं. जिसके अनुसार ही सभी उम्मीदवार अपना अप्लाई कर सकते हैं. यह नियम PGCIL के द्वारा तय किए गये हैं जिसका पालन करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य हैं. आज हमारे लेख में आपको इस क्राइटेरिया के बारे में पूर्ण जानकारी उपलब्द की गयी हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं:-

Age Limit

अप्लाई करने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष तक होनी चाहिए. इस भर्ती के लिए आपकी अधिकतम आयु केवल 28 वर्ष ही तय की गयी हैं. अपितु आप अपना अप्लाई नही कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए सभी उम्मीदवारों हेतु कुछ ऐज रिलैक्सेशन भी दी गयी हैं. OBC केटेगरी के लिए 3 वर्ष की रिलैक्सेशन दी गयी हैं. SC/ST केटेगरी हेतु 5 वर्ष की ऐज रिलैक्सेशन दी गयी हैं. इसके आलावा PwBD हेतु आपको कुल 10 वर्ष की ऐज रिलैक्सेशन उपलब्द की गयी हैं.

Nationality

इसके लिए भारत के सभी नागरिक अपना अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन भारत के आलावा एनी स्टेट के नागरिक इस पोस्ट पर भर्ती नही हो सकते हैं. इस पोस्ट पर भर्ती होने के बाद आपको केवल भारत में पोस्टिंग दी जाएगी. यह पोस्टिंग अथॉरिटी के द्वारा केवल उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर ही की जाएगी.

Total Vacancy

इस पोस्ट के तहत कुल 435 vacancy जारी की गयी हैं. परन्तु प्रत्येक पोस्ट के लिए अलग अलग vacancy तय की गयी हैं. जिसके तहत ही सभी उम्मीदवारों को इस पोस्ट पर पोस्टिंग दी जाएगी. टोटल vacancy के आधार पर ही आपकी कट ऑफ लिस्ट तय की जाएगी. इस vacancy के बारे में पूर्ण जानकारी आपको निचे टेबल में स्पष्ट रूप में उपलब्द की गयी हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं:-

Post nameTotal Vacancy
Engineer Trainee Electrical331
Engineer Trainee Civil53
Engineer Trainee Computer Science37
Engineer Trainee Electronics14
इस vacancy को आप अपनी इच्छानुसार चेंज नही कर सकते हैं. क्योंकि यह vacancy अवेलेबल सीट्स के आधार पर तय की गयी हैं.

Application Fees

एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने से पहले आपको कुछ एप्लीकेशन फ़ीस पैय करनी होगी. क्योंकि यह फ़ीस सबमिट करने के बाद ही आपका फॉर्म एक्सेप्ट किया जायेगा. सभी केटेगरी के लिए यह एप्लीकेशन फ़ीस अलग अलग निर्धारित की गयी हैं. यह फ़ीस सभी नागरिकों को सबमिट करना अनिवार्य हैं. इसके बारे में पूर्ण जानकारी आपको नीस टेबल में उपलब्द की गयी हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं:-

CategoryApplication Fees
OBCRs.500/-
GENRs.500/-
EWSRs.500/-
SCNIL
STNIL
PwBDNIL
Ex – ServicemenNIL
Departmental CandidatesNIL
यह फ़ीस सभी केटेगरी के लिए अलग अलग तय की गयी हैं. जिसे आप आसानी से ऑनलाइन मोड में अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा सबमिट कर सकते हैं.

Selection Process

अप्लाई करने के बाद सभी उम्मीदवारों को केवल सिलेक्शन प्रोसेस के तहत ही भर्ती किया जायेगा. इस भर्ती के लिए आपके GATE 2024 की परीक्षा के स्कोर कार्ड के आधार पर भर्ती किया जायेगा. इसके बाद सिलेक्टेड उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया जायेगा. यदि आप इस परीक्षा में भी पास हो जाते हैं तो आपको पर्सनल इंटरव्यू के सिलेक्केशन लिए बुलाया जायेगा. इस प्रिक्रिया के बाद ही उम्मीदवारों को इस पोस्ट पर भर्ती किया जायेगा.

Salary

Delhi Yojana के पोर्टल में आपको बताया गया हैं की इस पोस्ट के लिए आपको क्या सैलरी दी जाएगी. यह सैलरी भर्ती किए गए उम्मीदवारों को डायरेक्ट बैंक अकाउंट में उपलब्द की जाएगी जिसके लिए आपको अप्लाई करते समय अपनी बैंक डिटेल्स भी सबमिट करनी होगी. इस पोस्ट के तहत आपको 40,000 से 1,40,000 रूपए तक सैलरी दी जा सकती हैं.

How to apply online for PGCIL Engineer Trainee Bharti 2024?

  1. इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना हैं.
  2. उसके बाद होम पेज में आपको ‘Recruitment’ को सेलेक्ट करे.
  3. इसमें आपको अप्लाई now पर क्लिक करना होगा.
  4. फिर आपको पूछी गयी सभी डिटेल्स सही सही फिल करनी होगी.
  5. इन डिटेल्स को फिल करने के बाद अपनी एप्लीकेशन फ़ीस सबमिट करे.
  6. इसके बाद सबमिट पर क्लिक करना न भूले.
  7. आप चाहे तो इस फॉर्म को अपने देवीचे में डाउनलोड भी कर सकते हैं.
  8. इस प्रकार आप आसानी से अपना अप्लाई कर सकते हैं.

हमारे लेख को पढने के बाद यदि आप PGCIL Engineer Trainee Bharti 2024 के बारे में कुछ भी पूछना चाहते हैं तो हमे कमेंट सेक्शन में बेजिझक मेसेज करे. जिसका रिप्लाई हमारी वेबसाइट के द्वारा जरुर दिया जायेगा.

Official Website

Click here

Post Disclaimer

इस वेबसाइट के अंदर लिखे गए सभी पोस्टों में गूगल की पॉलिसी का अच्छे तरीके से ध्यान रखा गया है। हमने गूगल की सभी पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए यह आर्टिकल लिखा है आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया है।

Leave a Comment