Delhi Yojana के पोर्टल पर आपको इस भर्ती के बारे में स्पष्ट जानकारी उपलब्द की जाएगी. हम जानते हैं की आप इस पोस्ट पर भर्ती होने चाहते हैं इसलिए आज आपको इस लेख में इस भर्ती के बारे में स्टेप वाइज जानकारियां उपलब्द की जाएगी. लेकिन उसके लिए आपको हमारे लेख को ध्यान से अंत तक पढना हैं. अगर आप चाहे तो सभी डिटेल्स सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क में ऐड कर सकते हैं. हमारे लेख में आपको अप्लाई की प्रिक्रिया और इस भर्ती की पात्रता के बारे में भी सम्पूर्ण जानकारी उपलब्द की जाएगी.
DRDO RA And JRF Recruitment 2024
यह भर्ती जिस अथॉरिटी के द्वारा आयोजित की जा रही हैं उसका नाम हैं- Defense Research and Development Organization. इसके द्वारा इस पोस्ट के लिए बहुत सी vacancy जारी की गयी हैं. इस पोस्ट के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन 29 मई 2024 को शुरू हुई थी. इसके बाद स्क्रीनिंग और इंटरव्यू के ;लिए लास्ट डेट 24 जून 2024 तय की गयी हैं. लास्ट डेट के बाद आप इस पोस्ट पर भर्ती नही हो सकते हैं. यदि आप भी इस पोस्ट पर भर्ती होना चाहते हैं तो आप केवल ऑनलाइन मोड में अपना एप्लीकेशन फॉर्म फिल करके सबमिट कर सकते हैं.
यह भर्ती Research Associate [RA] & Junior Research Fellow [JRF] के लिए आयोजित की जा रही हैं. इस पोस्ट पर आप केवल अपनी मेहनत के द्वारा ही भर्ती हो सकते हैं. रिटेन और इंटरव्यू के लिए लास्ट डेट के बाद किसी भी नागरिक का एप्लीकेशन फॉर्म एक्सेप्ट नही किया जायेगा. इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप चाहे तो ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको DRDO की वेबसाइट का लिंक हमारे लेख में उपलब्द हो जायेगा. साथ ही आपको ऑफिसियल notification का लिंक भी हमारे लेख में उपलब्द किया गया हैं.
Highlights of DRDO RA And JRF Recruitment 2024
Authority name | Defense Research and Development Organization [DRDO] |
Advt No. | DEBEL/HRD/JRF & RA/01/2024 |
Post name | RA & JRF |
Apply started on | 29 May 2024 |
Last date | 24 June 2024 |
Apply mode | Online |
Total vacancy | Diverse |
Official website | www.drdo.gov.in |
Documents Needed for DRDO RA And JRF Recruitment 2024
Delhi Yojana हमेशा की तरह आज भी आपको बताना चाहती हैं की अप्लाई करते समय आपको कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स सबमिट करने होंगे. यह डाक्यूमेंट्स सबमिट करने के बाद ही आपका अप्लाई कम्पलीट होगा. लेकिन इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे दिए गये पॉइंट्स को ध्यान से पढ़े जो कुछ इस प्रकार से दिए गये हैं:-
- आधार कार्ड
- रेजिडेंस प्रूफ
- बिर्थ सर्टिफिकेट
- राशन कार्ड
- बैंक डिटेल्स
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- एजुकेशनल डाक्यूमेंट्स, आदि.
Eligibility Criteria for DRDO RA And JRF Recruitment 2024
RA और JRF की पोस्ट पर भर्ती होने के लिए सभी उम्मीदवारों को कुछ नियमों का पालन करना होगा. क्योंकि अप्लाई करने के लिए कुछ पात्रता तय की गयी हैं. इस पात्रता के अनुसार ही आपको स्क्रीनिंग और इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. यदि आप अपने फॉर्म में कोई भी डिटेल गलत एंटर करते हैं तो आपके फॉर्म को अथॉरिटी के द्वारा रिजेक्ट कर दिया जायेगा. इसलिए आपको अपनी सभी डिटेल्स और डाक्यूमेंट्स सही सही एंटर करनी होगी. इसके लिए आपकी पात्रता निम्नलिखित रूप से हैं:-
Educational Qualification
इस पोस्ट के लिए आपकी कुछ शेक्षिक योग्यता तय की गयी हैं जिसके अनुसार आपको DRDO द्वारा इस पोस्ट पर भर्ती किया जायेगा. आशा करते हैं की इस पोस्ट के लिए आपकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन इसके अनुसार ही होगी. इसके बारे में पूर्ण जानकारी निचे पॉइंट्स में दी गयी हैं.
इस पोस्ट के लिए आपका NET/GATE के द्वारा 1st डिवीज़न में प्राप्त BE/B.Tech की डिग्री होना जरूरी हैं.
या
इसके लिए NET/GATE द्वारा प्राप्त ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट लेवल पर 1st डिवीज़न में ME/M.Tech की डिग्री होना अनिवार्य हैं.
Age
इसके लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होना अनिवार्य हैं. इसके लिए RA पोस्ट की अधिक्तुम आयु 35 वर्ष और JRF पोस्ट की अधिक्तुम आयु 28 वर्ष तय की गयी हैं. यदि इसके अनुसार आपकी आयु नही होगी तो आपकी एप्लीकेशन को उसी समय रिजेक्ट कर दिया जायेगा. इस पोस्ट के लिए आपको ऐज रिलैक्सेशन भी दी जाएगी. SC/ST/PH केटेगरी के लिए 5 वार्स की रिलैक्सेशन दी गयी हैं. इसके आलावा OBC केटेगरी के लिए 3 वर्ष तक रिलैक्सेशन उपलब्द की जाएगी.
Selection Process
इस पोस्ट के लिए अप्लाई करते हैं आपको भर्ती के लिए जाना होगा. सबसे पहले आपको स्क्रीनिंग में पास होना होगा. उसके बाद आपको इंटरव्यू की प्रिक्रिया के लिए बुलाया जायेगा. लेकिन इंटरव्यू की प्रिक्रिया स्क्रीनिंग के अगले दिन ही आयोजित की जाएगी. यदि आपको स्इक्सरीनिंग और इंटरव्लियू दोनों परीक्एषा में पास होते हैं तो ही आपको इस पोस्ट पर भर्ती किया जायेगा. यदि आप स्क्रीनिंग के लिए किसी अन्य स्टेट में जाते हैं तो आपको अपने रहने का इन्तेजाम स्वम करना होगा. ताकि आप आसानी से इस भर्ती के लिए अपनी तैयारी कर सके.
Application Fees
इस पोस्ट पर भर्ती होने के लिए आपको कोई भी एप्लीकेशन फ़ीस सबमिट नही करनी होगी. आप बिना फ़ीस के अपना एप्लीकेशन फॉर्म फिल करके सबमिट कर सकते हैं. एप्लीकेशन फ़ीस के बारे में स्पष्ट जानकारी आपको ऑफिसियल notification पर प्राप्त हो जाएगी.
Salary
यह सैलरी आपको केवल इस पोस्ट पर भर्ती होने के बाद ही उपलब्द की जाएगी. यह सैलरी दोनों पोस्ट्स के लिए अलग अलग तय की गयी हैं. RA की पोस्ट पर आपको कुल 54,000 रूपए + HRA दिया जायेगा. JRF की पोस्ट के लिए आपको 37,000 रूपए सैलरी और साथ ही HRA भी दिया जायेगा. यह सैलरी आप डायरेक्ट आपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी आपको इस पोस्ट पर भर्ती होने के बाद उपलब्द कर दी जाएगी.
Nationality
Delhi Yojana के इस लेख में आपको एलिगिबिलिटी के बारे में पूर्ण जानकारी उपलब्द की गयी हैं. साथ ही हम आपको अपने लेख में बताना चाहते हैं की इस पोस्ट के लिए केवल भारत के नागरिक ही अप्लाई कर सकते हैं. जो भी नागरिक एनी कंट्री से बेलोंग करते हैं उनका एप्लीकेशन फॉर्म इस पोस्ट के लिए एक्सेप्ट नही किया जायेगा.
How to apply online for DRDO RA And JRF Recruitment 2024?
- अप्लाई करने के लिए आपको DRDO के पोर्टल पर जाना होगा.
- इसके होम पेज में आपको ‘Apply Now’ पर क्लिक करना हैं.
- क्लिक करते ही नेक्स्ट पेज ओपन हो जायेगा.
- इस पेज में आपको एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा.
- फिर इस फॉर्म को आपको अपने डिवाइस में डाउनलोड करना हैं.
- उसके बाद इस फॉर्म की प्रिंट कॉपी निकाल ले.
- इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी डिटेल्स सही सही एंटर करनी हैं.
- साथ ही आपको अपने डाक्यूमेंट्स भी attach करनी होगी.
- उसके बाद इस फॉर्म को अपने नजदीकी DRDO ऑफिस में सबमिट कर दे.
DRDO RA And JRF Recruitment 2024 के बारे में यदि आप कुछ भी पूछना चाहे तो हमे कमेंट सेक्शन में बेजिझक मेसेज करे. आपके कमेंट का रिप्लाई जरुर दिया जायेगा. इस वेबसाइट पर आपको सभी योजनाओं और भर्ती के बारे में स्पष्ट जानकारी उपलब्द की जाएगी. ताकि आप आसानी से इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके.
Official Website
Post Disclaimer
इस वेबसाइट के अंदर लिखे गए सभी पोस्टों में गूगल की पॉलिसी का अच्छे तरीके से ध्यान रखा गया है। हमने गूगल की सभी पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए यह आर्टिकल लिखा है आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया है।