Delhi Yojana की वेबसाइट के द्वारा आपको बताया जायेगा की आप गर बेठे इस योजना का लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन उसके लिए आपको हमारी वेबसाइट पर दिए गये लेख को ध्यान से अंत तक पढना होगा. क्योंकि यह योजना भारत सरकार के द्वारा लांच की गयी हैं जिसका लाभ आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन उसके लिए आपको अप्लाई के बारे में पूर्ण जानकारी होना अनिवार्य हैं. क्योंकि अगर आपको अप्लाई के बारे में जानकारी होगी तो ही आप इस योजना का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. सभी योजनाओं के बारे में सभी जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क में ऐड करना न भूले.
BBBP 2024
यह योजना 22 जनवरी 2015 को लांच की गयी हैं. जिसके तहत देश में बेटा बेटी में होने वाले भेदभाव को खत्म किया जायेगा. यहह योजना मुख्य रूप से लड़कियों के लिए शुरू की गयी हैं. आज भी भारत देश में लड़कियों को पढने का सामान अधिकार प्राप्त नही हैं. बहुत से गाँव या जिलों में लड़कियों को स्कूल नही भेजा जाता. ऐसा माना जाता हैं की लड़कियों के लिए स्कूल जाना जरूरी नही हैं केवल घर का काम सिखाना और करना ही जरूरी हैं. सभी नागरिकों की इसी सोच को बदलने के लिए इस योजना को लांच किया गया हैं. यदि आपने अभी तक इस योजना के लिए अप्लाई नही किया हैं तो आप आसानी से ऑनलाइन मोड में घर बेठे इस योजना में अप्लाई करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
Delhi Yojana के द्वारा आपको बताया जा रहा हैं की भारत देश में यह योजना मोदी सरकार के द्वारा लांच की गयी हैं. इस योजना के तहत सभी बच्चियों को एजुकेशन का बराबर मौका उपलब्द किया जायेगा. इस योजना के द्वारा सभी लड़कियों को शिक्षा में बहुत से लाभ उपलब्द किए जायेंगे. 2011 में सेन्सस बोर्ड के द्वारा भारत में चाइल्ड सेक्स रेश्यो 918/1000 पाया गया हैं जो की बहुत ही कम हैं. इसलिए सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया हैं. 2015 से अभी तक इस योजना का भारत देश में बहुत ही परभाव देखने को मिला हैं. आज भारतदेश में प्रत्येक फील्ड में लड़कियों को सबसे आगे देखा गया हैं. प्रत्येक क्षेत्र में सभी लड़कियों ने अपनी काबिलियत के द्वारा अपने आप को साबित करके दिखाया हैं.
Highlights of BBBP 2024
Yojana name | Beti Bachao Beti Padhao Yojana [BBBP] |
Started by | PM Narendra Modi |
Organization name | Ministry of Women and Child Development, Ministry of Health, Ministry of Family Welfare & Ministry of Human Resource Development |
Beneficiary | Girl Child of India |
Main objective | to end discrimination agains daughters of India |
Apply mode | Online |
Official website | www.wcd.nic.in |
Started on | 22 Jan 2015 |
About BBBP 2024
बेटी बचाओं बेटी पढ़ों का नारा पुरे देश में जोर शोर से गूंज रहा हैं. इस योजना को शुरू करने के बाद सभी नागरिक लड़कियों की पढाई के लिए बहुत ही जागरूक हुए हैं. इस योजना के लांच होने के बाद बेटा और बेटी में जो फर्क था उसे काफी मात्रा में कम किया गया हैं. मोदी सरकार के द्वारा इस योजना को लांच करते समय कहा गया था की सभी नागरिकों को अपनी बेटी के जन्मदिन पर 5 पोधे जरुर लगाने चाहिए. ताकि बेटियों को भी लड़कों के सामान पढने और आगे बढ़ने का सामान अधिकार प्राप्त हो सके.
यह योजना पहले फेज में कुल 100 जिलों में लागु की गयी थी. जिसमे सभी नागरिकों को बेटियों के अधिकार के बारे में जागरूक किया गया था. इसके साथ ही इस योजना के द्वारा भारत में बेटियों के जन्म की संख्या भी अधिक हो गयी थी. क्योंकि पहले भारत देश के बहुत से जिलों में बेटियों को माँ के पेट में ही मार दिया जाता था. लेकिन अब भारत सरकार के द्वारा केवल बेटियों के लाभ के लिए अनगिनत योजनाएं लांच की गयी हैं. जिसकी मदद से वह अपनी पढाई और शादी का खर्चा भी स्वम उठा सकती हैं.
Benefits of Beti Bachao Beti Padhao Online
भारत सरकार के द्वारा इस योजना के तहत अपक बहुत से लाभ उपलब्द किए जायेंगे जो निम्नलिखित प्रकार से हैं:-
- इस योजना के तहत देश में बेटा और बेटी के भेदभाव को कम किया जायेगा.
- अब सभी लड़कियों को पढाई का बराबर मौका उपलब्द किया जायेगा.
- इस योजना के द्वारा सभी बेटियों को पढाई और आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित किया जायेगा.
- इस योजना के तहत बेनेफिसिअरी को सब्सिडी का लाभ उपलब्द किया जायेगा.
- साथ ही लड़कियों को एम्प्लॉयमेंट का मौका भी उपलब्द किया जायेगा.
Eligibility Required for BBBP 2024
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ नियम तय किए गये हैं जिसके अनुसार ही आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
- केवेल भारत के परमानेंट नागरिक ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
- यह लाभ केवल भारत की बेटियों को उपलब्द किया जायेगा.
- एक परिवार की केवल दो बेटियों को ही यह लाभ उपलब्द किया जायेगा.
- अप्लाई करने के लिए आपकी बेटी की आयु 1 से 10 वर्ष तक होनी अनिवार्य हैं.
- BBBP का लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास सभी डाक्यूमेंट्स होने अनिवार्य हैं.
- इस योजना के लिए आपका बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट होना अनिवार्य हैं.
- इस अकाउंट में आपको तय की गयी राशी आपकी बेटी की 14 वर्ष की आयु तक डिपाजिट करने होंगे.
- उसके बाद बेनेफिसिअरी बेटी को यह राशी 50% 18 वर्ष की होने पर उपलब्द किए जायेंगे.
- बाकी 50% राशी आपको 21 वर्ष की होने पर उपलब्द की जाएगी.
Documents Required for BBBP ONLINE
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के हेतु आपको जो भी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता हैं उसके बारे में Delhi Yojana के द्वारा जानकारी निचे उपलब्द की गयी हैं:-
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाणपत्र
- मोबाइल नंबर
- वोटर ID
- पैन कार्ड
- रेजिडेंस प्रूफ, आदि.
How to apply online for BBBP 2024?
- अप्लाई करने के लिए आपको मिनिस्ट्री ऑफ़ वीमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हैं.
- इसके होम पेज में आपको ‘Women Empowerment Scheme’ पर क्लिक करना हैं.
- इस पेज में आपको बेटी बचाओ बेटी पढाओ के बारे में पूर्ण जानकारी उपलब्द हो जाएगी.
- फिर आप आसानी से इस योजना के लिए अपना अप्लाई कर सकते हैं.
How to check contribution in Beti Bachao Beti Padhao?
- पहले तो आपको ऑनलाइन पोर्टल को ओपन करना हैं.
- इसके होम पेज में आपको ‘Contribution’ पर क्लिक करना हैं.
- क्लिक करते ही न्यू पेज डिस्प्ले स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा.
- इस पेज में आपको सभी डिटेल्स स्पष्ट रूप में उपलब्द हो जाएगी.
- अप चाहे तो इस पीडीऍफ़ फाइल को अपने देवीचे में डाउनलोड भी कर सकते हैं.
What’s the process to check sanction orders [2017-18] in BBBP 2024?
- इन डिटेल्स को चेक करने के लिए आपको ऑनलाइन पोर्टल पर जाना हैं
- फिर होम पेज में आपको ‘Sanction Orders’ पर क्लिक करना हैं.
- क्लिक करने के बाद आपको अपनी डिटेल्स का इयर सेलेक्ट करना होगा.
- सेलेक्ट करते ही आपको उस वर्ष के सन्क्तिओन आर्डर की डिटेल्स उपलब्द हो जाएगी.
How to check awareness campaign activities?
- इसके लिए आपको BBBP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हैं.
- इसमें आपको ‘Reports & Publications’ पर जाना होगा.
- फिर आपको ‘Awareness Campaign Acitivities’ को चूस करना हैं.
- फिर आपकी स्क्रीन पर एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा.
- इस पेज में आपको इसके बारे में सभी डिटेल्स आसानी से उपलब्द हो जाएगी.
- आप चाहे तो इसे अपने देवीचे में डाउनलोड भी कर सकते हैं.
आशा करते हैं की आज आपको Delhi Yojana की वेबसाइट में BBBP 2024 के बारे में स्पष्ट जानकारी उपलब्द हो गयी होगी. इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क में ऐड करना न भूले.
Official Website
Post Disclaimer
इस वेबसाइट के अंदर लिखे गए सभी पोस्टों में गूगल की पॉलिसी का अच्छे तरीके से ध्यान रखा गया है। हमने गूगल की सभी पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए यह आर्टिकल लिखा है आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया है।