यदि आप इस योजना के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं. क्योंकि हमारी Delhi Yojana की वेबसाइट में आपको इस स्कीम के बारे में स्पष्ट जानकारी उपलब्द की जाएगी. लेकिन इस जानकारी के लिए आपको हमारे लेख को ध्यान से अंत तक पढना होगा. क्योंकि हमारे लेख में आपको इस योजना के लाभ और अप्लाई की प्रिक्रिया के बारे में स्टेप वाइज पूर्ण जानकारी उपलब्द की जाएगी. साथ ही हमारे लेख में आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक भी उपलब्द कर दिया जायेगा.
Delhi Yojana के इस पोर्टल पर आपको प्रत्येक जानकारी स्पष्ट रूप से उपलब्द की जाएगी. अगर आप सभी जानकारी सबसे पहले प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट को अपने देवीचे में बुकमार्क कर ले. ताकि आप सभी नई नई योजनाओं के बारे में सबसे पहले पता कर सके. इस लेख को पढने के बाद यदि आप इसके बारे में कुछ भी पूछना चाहे तो बेजिझक हमे कमेंट सेक्शन में मेसेज करके बता सकते हैं. हमारी वेबसाइट की टीम के द्वारा आपके कमेंट का रिप्लाई जरुर दिया जायेगा.
Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana 2024
इस योजना को भारत सरकार के द्वारा 25 दिसम्बर 2000 को लांच की गयी थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य हैं की भारत के प्रत्येक देश में सड़कों का निर्माण किया जायेगा. यदि आप भी अपने गाँव में सड़क बनवाना चाहते हैं तो आप आसानी से इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना के तहत 8 दिसम्बर 2021 में लगभग 6,8,040 km की सड़क का निर्माण देश के अलग अलग हिस्सों में किया गया हैं. Ministry of Home Affairs/Planning Commission के द्वारा कुल 88 बैकवर्ड डिस्ट्रिक्स को सेलेक्ट किया गया हैं.
इस योजना के लिए केंद्र द्वारा फंड्स 2015-16 में फंड्स जारी किए गये थे जिसके बाद ही यह फंड्स स्टेट और सेण्टर में बाटे गये थे. जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के हिमालयन स्टेट्स के लिए 90% फंड्स यूनियन गवर्नमेंट के फंड्स हैं और 10% फंड्स स्टेट गवर्नमेंट के फंड्स हैं. इसके आलावा हम आपको बताना चाहते हैं की एनी स्टेट्स के लिए जो फंड्स दिए गए हैं उसमे से 60% फंड्स यूनियन गवर्नमेंट के हैं और 40% फंड्स स्टेट गवर्नमेंट के फंड्स हैं. इस फंड्स के द्वारा ही सडकों का निर्माण किया जाता हैं.
Highlights of PMGSY 2024
Yojana name | Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana |
Level | National level |
Year | 2023 |
Beneficiary | Villages |
Benefit | Construction of roads |
Apply mode | Online |
Official website | www.pmgsy.nic.in |
इस योजना के द्वारा सभी हेल्थ केयर, एजुकेशन और मार्केट्स आदि तक सरकार की पहुंच बढाई जाएगी. सभी बिना बनी सड़कों को एक पक्के रोड से जोड़ा जायेंगे. जिससे आने जाने वाले सभी नागरिकों को काफी मदद उपलब्द होगी. साथ ही इसके द्वारा भारत में अर्बन और रूरल के बेदभाव को खत्म किया जायेगा. यही नहीइस योजना द्वारा ग्रामीण छेत्र के जीवन को भी सुधारा जायेगा. यह योजना UPSC IAS के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना हैं. क्योंकि यह योजना पेपर 2 के सिलेबस में दी गयी हैं.
Documents Needed for Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana 2024
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- रेजिडेंस प्रूफ
- कास्ट सर्टिफिकेट, आदि.
Eligibility Criteria for PMGSY 2024
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ एलिगिबिलिटी क्राइटेरिया टी किया गया हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं:-
- इस योजना के तहत सभी सड़कों को कनेक्टिविटी बनाने के लिए कोर नेटवर्क में बनाया जायेगा.
- नार्थ ईस्टर्न के सभी स्टेट्स में सड़कों का डिजाईन 250 या अधिक पापुलेशन साइज़ में बनाया जायेगा.
- इस योजना के द्वारा सभी SC, ST और बैकवर्ड केटेगरी को बहुत ही लाभ उपलब्द किया जायेगा.
- सड़कों की कनेक्टिविटी के लिए कम से कम पापुलेशन 100 होना अनिवार्य हैं तो ही अप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
How to check the monthly progress review of PMGSY 2024?
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- फिर होम पेज में आपको ‘PMGSY At A Glance’ पर क्लिक करना हैं.
- उसके बाद आपके सामने एक न्यू पोर्टल ओपन हो जायेगा.
- इसमें आपको ‘मंथली प्रोग्रेस रिव्यु’ पर क्लिक करना हैं.
- फिर आपके सामने सभी डिटेल्स ओपन हो जाएगी.
What’s the process to check PMIS Online?
- इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना हैं.
- उसके बाद होम पेज में ‘PMGSY At A Glance’ को सेलेक्ट करे.
- फिर आपको ‘PMIS’ के आप्शन पर क्लिक करना हैं.
- क्लिक करते ही आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा.
- इस पेज में आपको सभी डिटेल्स आसानी से उपलब्द हो जाएगी.
How to check eMARG details of PMGSY?
- इस जानकारी के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट को अपने डिवाइस में ओपन करना हैं.
- फिर आपको PMGSY के डैशबोर्ड को ओपन करना हैं.
- इसमें आपको ‘eMARG’ को सेलेक्ट करना हैं.
- नेक्स्ट पेज में E-marg Locked Packages & Payment Analysis का डाटा ओपन हो जायेगा.
- आप आसानी से इसे चेक करके अपने देवीचे में डाउनलोड भी कर सकते हैं.
How to get quality assurance & Monitoring details online?
- इन डिटेल्स के लिए आपको www.pmgsy.nic.in को ओपन करना हैं.
- इसके होम पेज में आपको ‘PMGSY At A Glance’ को सेलेक्ट करना हैं.
- उसके बाद आपको ‘Quality Assurance & Monitoring’ पर क्लिक करना हैं.
- फिर आपके सामने स्टेट वाइज सभी डाटा ओपन हो जायेगा.
- अप इसे आसानी से घर बेठे भी चेक कर सकते हैं.
What’s the process to check data analytics & insights of PMGSY 2024?
- इन डिटेल्स के लिए आपको ऑनलाइन पोर्टल के लिंक पर क्लिक करना हैं.
- इसका लिंक आपको हमारे लेख में उपलब्द हो जायेगा.
- फिर आपको PMGSY के डैशबोर्ड में जाना होगा.
- इसमें आपको ‘Data Analytics & Insights’ को सेलेक्ट करना हैं.
- सेलेक्ट करते ही सभी डाटा आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर शो हो जायेगा.
आशा करते हैं की आपको Delhi Yojana के इस लेख में Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana 2023 के बारे में स्पष्ट जानकारी हमारे लेख में उपलब्द हो गयी होगी.
Frequently Asked Questions
Ques. यह योजना किसके द्वारा लांच की गयी हैं?
Ans. यहह योजना भारत सरकार के द्वारा सभी नागरिकों के लिए लांच की गयी हैं.
Ques. इस योजना के लिए फंडिंग किस प्रकार से की गयी हैं?
Ans. इस योजना के लिए 60% फंडिंग सेण्टर गवर्नमेंट और 40% फंडिंग स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा की जाती हैं.
Ques. PMGSY का मुख्य उद्देश्य क्या हैं?
Ans. इस योजना के द्वारा भारत के सभी ग्रामीण एरियाज में कच्चे रास्तों को एक रोड से कनेक्ट किया जाता हैं. जिसके द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को परेशानी कम होती हैं.
Ques. क्या इस योजना का रूरल और अर्बन एरियाज पर कुछ प्रभाव पड़ा हैं?
Ans. हाँ, इस योजना के द्वारा भारत में रूरल और अर्बन के अंतर को कम किया गया हैं.
Ques. इस योजना का लाभ किसे उपलब्द किया जायेगा?
Ans. इस योजना का लाभ केवल भारत के परमानेंट नागरिकों को उपलब्द किया जायेगा.
Ques. PMGSY का लाभ प्राप्त करने के लिए मिनिमम नागरिकों की संख्या क्या होनी चाहिए?
Ans. इसके लिए मिनिमम नागरिकों की संख्या 100 होनी चाहिए.
Official Website
Post Disclaimer
इस वेबसाइट के अंदर लिखे गए सभी पोस्टों में गूगल की पॉलिसी का अच्छे तरीके से ध्यान रखा गया है। हमने गूगल की सभी पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए यह आर्टिकल लिखा है आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया है।